oppo reno 13 प्रो और13 launch.

Oppo स्मार्टफोन कंपनी ने फ्लैगशिप प्रीमियम सीरीज लॉन्च की है , oppo reno 13 pro और oppo reno 13,दमदार डिस्प्ले, बेमिसाल कैमरा ,दमदार परफॉर्मेंस ,और किफायती कीमत के साथ ग्लोबल मार्केट मे दस्तक दे चुका है l ईस स्मार्टफोन मे कंपनी ने काफी बदलाव किए है ,जो ईस फोन खास बनाते है l

oppo reno 13 pro डिस्प्ले :-

फ्लैगशिप प्रीमियम फोन्स के लिए एक दमदार डिस्प्ले चाहिये ईसीलिए कंपनी डिस्प्ले मे बहोत से नए बदलाव किए है ईस फोन का डिस्प्ले 6.68 inch का इंच के साथ 1.5K LTPO अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है डिस्प्ले की स्मुथ प्ररफोरमन्स के लिए 120 Hz के का रिफ्रेश रेट के साथ आता है ईस फोन का HBM (हाय ब्राईटनेस मोड) मोड काफी अच्छा है ईस मोड मे अप्प 1440nits पेअक के साथ आता है l HDR 10 सपोर्ट मिलता है l

oppo reno 13 pro कॅमेरा :-

ओपो कंपनी को कॅमेरे के लिये ग्लोबल मार्केट मे काफी पसंद किया है , इसीलिए कॅमेरा ईस फोन का सबसे जबरदस्त फिचर्स मे से एक है , ईस फोन मे मुख्य तीन कॅमेरे देखने को मिलते है ओर दोनो भी 50Mp+50 Mp कॅमेरा के साथ दो कॅमेरे ओर 8Mp का एक उलट्रा वाईड कॅमेरा देखने को मिलता है और साथ से 50 Mp का सेल्फी कॅमेरा भी देखने को मिलता है ईस फोन मे 4k मे वीडीओ रिकॉर्ड कर सकते है , साथ ही A .I. फिचर्स फोटो और वीडीओ दोनो की क्वालिटी को बढाता है l यह फोन्स फोटोग्राफी और वीडीओग्राफि के लीए बहोत ही अच्छा माना जाता है l 

oppo reno 13 pro प्रोसेसर :-

MediaTek Dimencity 8350 CPU प्रोसेसर के साथ लौन्च किया यह प्रोसेसर गेम्मींग और मल्टीटास्कींग के किए बहोत हि जबरदस्त है , पिछले फोन्स के मुकाबले ईस फोन्स मे कंपनी ने प्रोसेसर मे बहोत से बदलाव किए है l लिक्स के मुताबिक यह फोन गेम्मींग ,फोटोग्राफी और मल्टीटास्कींग के लिए दमदार माना जाता है l एक अच्छे फोन के लिए प्रोसेसर का दमदार होना ही चाहीये इसीलिये oppo reno 13 pro को धाकड प्रोसेसर के साथ लौन्च किया है l 

oppo reno 13 pro
oppo reno 13 pro

oppo reno 13 pro बैटरी :-

ईस फोन मे एक जादा चलने वाली 5800 Mah की बैटरी देखने को मिल सकती है और साथ ही ईस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया हुंवा है , 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है l ईस टाईप की बैटरी 24 घंटे आराम से चल सकती है l

oppo reno 13 pro अतिरिक्त फीचर्स :-

ईस फोन के अलग अलग फिचर्स की बात करते है ,यह फोन IP69 रेटिंग के साथ वाटर रेसिस्टेंस और डस्ट रेसिस्टेंस की सुविधा प्रदान करता है, मुख्य रूप से फोन 10 5G सिग्नल बॅड के साथ आता है WiFi 6 के साथ BT V 5.4 ब्लूटूथ वर्जन के साथ आता है l ईस फोन मे ईन फिंगर डिस्प्ले भी है जो काफी फास्ट काम करता है ,39 सेन्सर के साथ बहोत बेहतर परफॉर्म करता है l डूअल स्पिकर के साथ यह गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए शानदार अनुभव देता है l 

oppo reno 13 pro किमत :-

oppo reno 13 pro 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ भारत मे ₹ 39,000/- और 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ भारत मे ₹ 36 ,000/- तक मिल सकता है l
उपर के सभी फिचर्स देखने के बाद ऐसा लागता है ओप्पो ने पेहली reno सिरीज मे एक All Rounder स्मार्ट फोन लौन्च किया है ,जो के ईस प्राईस रेंज मे मिलना बहोत हि मुश्कील है l

FAQ

Que :- कौन से मोबाइल में सबसे अच्छी बैटरी लाइफ है ?
Ans :- ईस फोन की बैटरी 5800 Mah माह की है ओर ईस फोन की सबसे अच्छी बैटरी लाईफ है l
Que :- कौन से मोबाइल में सबसे अच्छी डिस्प्ले है ?
Ans :- ईस फोन की सबसे अच्छी डिस्प्ले ईस कंपनी की मान सकते है l
Que :- कौन सा मोबाइल खरीदना चाहिए ऑफिस यूज के लिए?
Ans :- oppo reno 13 pro को ऑफिस के लिए यूज कर सकते है ,ईस फोन मे आप ऑफिस के सभी बडे ओर छोटे काम कर सकते है l

कंपनी टाईम टू टाईम स्मार्ट फोन मे बदलाव लाते रेहती है l
लेटेस्ट टेक उपडेट ,ओर स्मार्ट फोन रिव्यु की अपडेट पाने के लिये हमसे जुडे रहे l

Leave a Comment

realme 14x 5g mobile price. google quantum chip willow Redmi Note 14 pro+ launch next week :first look. Vivo Y300 confirmed to launch in India on November 21: From price to specs, all you need to know OnePlus 13R rumoured to launch in January in India, might feature Snapdragon 8 Gen 3 chip.