First IP69 waterproof phone under 15,000 in India 2024

First IP69 waterproof phone under 15,000 in India 2024 पिचले फोन की सफलता के बाद रियलमी जल्द ही X सीरीज़ में एक ऐसा डिवाइस लॉन्च करने वाला है, जो सुपरफास्ट स्पीड के साथ IP69 रेटिंग वाला पहला स्मार्टफोन वाला पहला स्मार्टफोन Realme 14x 5G जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला हैl

पिछले कुछ महीनों में Realme ने अपनी शानदार स्मार्टफोन को लेकर खूब चर्चा बटोरी है अक्सर कंपनी स्मार्टफोन मे बदलाव करते रेहती है ईस बार कंपनी ने किफायती दाम मे भारत का First IP69 waterproof phone under 15,000 in India 2024 फोन लौन्च करेंगा l पहले ही फोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट्स का टीज़र पेश किया था साथ ही, अपकमिंग हैंडसेट जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है।

First IP69 waterproof phone under 15,000 in India 2024

Realme 14x 5G full specifications, features, and price in India 2024.
Realme 14x 5G waterproof phone with IP69 rating full details.
Realme 14x 5G price in India, and launch date.

Display:-

इस स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.67-इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है इसके अलावा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस इसे खास बनाते हैं। यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है, जो आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का एक्सपीरियंस देता है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए परफेक्ट है,जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस की तलाश में हैं l

camera :-

ईस फोन ने कॅमेरे मे बहोत से अच्छे और बडे बदलाव किए है ,इसमें तीन कैमरों का शानदार सेटअप मिलता है इसका मुख्य कॅमेरा 50 Mp का है जो OIS सपोर्ट और मल्टी-डायरेक्शनल PDAF जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है ,इसके साथ ही, 8MP का पोर्ट्रेट कैमरा डिजिटल ज़ूम,ऑटो फ्लैश और फेस डिटेक्शन जैसी सुविधाओं के साथ आता है, जिससे 4K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करना आसान हो जाता है। सेल्फी कैमरे की, तो इसमें 13MP का AI-सपोर्टेड फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 1920×1080,30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है l

Processar:-

यह फोन पावरफुल Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है, जो मल्टीटास्किंग हो या स्मूथ गेमिंग के लिए जाना जाता है ,ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है, जो न केवल गेमिंग को शानदार बनाता है, बल्कि 5G कनेक्टिविटी के साथ तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है।

First IP69 waterproof phone under 15,000 in India 2024

Battery:-

इस स्मार्टफोन में दमदार 6000mAh जो लंबे समय तक चलने के लिए परफेक्ट है। यह बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, कंपनी ने एक बहोत बडा बदलाव किया है ,जिससे इसे सिर्फ 55 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर, यह बैटरी आपको 35 से 40 घंटे तक का नॉन-स्टॉप इस्तेमाल कर सकते है।

Extra Features & Colour :-

इस फोन को क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड जैसे शानदार कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें Dolby Atmos ऑडियो ,इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट,फेस अनलॉक, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3, और GPS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

Realme 14x 5G waterproof phone with IP69 rating full details:-

Realme 14x 5G अपने सेगमेंट में एक क्रांतिकारी स्मार्टफोन साबित होने जा रहा है, जो IP69 रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि यह फोन धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित है। आप इसे गहरे पानी में 30 मिनट तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं, और यह बिना किसी परेशानी के काम करेगा।

आज के दौर में वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ फीचर्स का होना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि ये स्मार्टफोन को लंबे समय तक सुरक्षित और टिकाऊ बनाते हैं। खास बात यह है कि इतनी किफायती कीमत में ऐसे प्रीमियम फीचर्स शायद ही किसी और कंपनी ने दिए हों। अब आपको अपने फोन के पानी या धूल से खराब होने की चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह आपके स्मार्टफोन को सालों-साल नई जैसी परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाता है l

First IP69 waterproof phone under 15,000 in India 2024

Realme 14x 5G price in India, and launch date:-

यह शानदार स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट में साल 2024 के अंत में, यानी 18 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा lइस स्मार्टफोन की कीमत ग्लोबल मार्केट में सिर्फ ₹14,999 से ₹17,999 के बीच तय की गई है l इसे रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Amazon, Flipkart जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा,यदि आप किफायती कीमत पर दमदार फीचर्स वाले फोन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है l

अस्वीकरण:-हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि इस फोन से संबंधित दी गई जानकारी 100% सही है। किसी भी फोन को खरीदने से पहले, उस फोन की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

कंपनी टाईम टू टाईम स्मार्ट फोन मे बदलाव लाते रेहती है l
लेटेस्ट टेक उपडेट ,ओर स्मार्ट फोन रिव्यु की अपडेट पाने के लिये हमसे जुडे रहे l

Leave a Comment

realme 14x 5g mobile price. google quantum chip willow Redmi Note 14 pro+ launch next week :first look. Vivo Y300 confirmed to launch in India on November 21: From price to specs, all you need to know OnePlus 13R rumoured to launch in January in India, might feature Snapdragon 8 Gen 3 chip.